Weather Report: होली से पहले इन राज्यों में बदलेगा मौसम, कहीं बारिश कहीं बर्फबारी, जानिए अपने राज्य का हाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2023, 08:01 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में भी बदलेगा मौसम का मिजाज. (तस्वीर-PTI)

मौसम विभाग ने होली से पहले पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश और ओले पड़ने की आशंका जताई है.

डीएनए हिंदी: होली से पहले देश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने होली से पहले राजस्थान, पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. देश भर में 7 और 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. मौसम विभाग ने कहा है कि इससे पहले मौसम अलग करवट लेने वाला है.

IMD ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों की वजह से शनिवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें और ओले पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- क्या अगले 24 घंटे में होगी बारिश? IMD ने दिल्ली-NCR समेत इन 8 राज्यों के लिए दिया मौसम का अपडेट

आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को दक्षिण हरियाणा में और रविवार तक पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना, 'नए इंजन' की जरूरत, कर्नाटक में BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल

8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

weather update today Weather forecast today Today Weather Weather Update of 5 March 2023 Weather Update of Delhi ncr rain update North India Weather Update Weather News weather news in hindi मौसम अपडेट आज मौसम भविष्यवाणी आज आज का मौसम 5 मार्च 2023 का मौसम अपडेट दिल्ली एनसीआर का मौसम अपडेट बारिश अपडेट उत्तर भारत का मौसम अपडेट मौसम की खबरें हिंदी में मौसम की खबरें