दिल्लीवासियों को तपती गर्मी सता रही है. कई दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है हर रोज़ तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़त होती है जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं नार्थ ईस्ट और दक्षिण भारत में अभी भी झमाझम बारिश हो रही है मौसम विभाग ने केरल कर्नाटक तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जतायी
दिल्ली का मौसम आज
राजधानी दिल्ली में मानसून की विदाई के बाद लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. तापमान बढ़ने से गर्मी का सितम भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने गर्मी का सितम जारी रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि तीन-चार दिनों में दिल्ली के तापमान में दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. IMD की मानें तो अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक रात के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो सकता है.
ये भी पढ़ें-UP: संभल में बड़ा हादसा, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 22 घायल
मुंबई में फिर मौसम मेहरबान
मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी जारी है. मौसम एक बार फिर मुंबई पर मेहरबान हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मुंबई के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी.
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार केरल के साथ-साथ दक्षिण भारत के तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, जम्मू और कश्मीर डिवीजन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.