दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को मानसून की दस्तक के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल चुकी है. पहली बारिश के बाद ही पूरा दिल्ली पानी-पानी हो गया. शुक्रवार को ही 288.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस बारिश की वजह से दिल्ली का हाल बेहाल दिखाई दिया है. मौसम विभाग ने अब अगले दो दिन तक दिल्ली में भारी बारिश के आसार जताए हैं.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी जमकर बारिश होगी. मौसम के हालत देखते हुए IMD ने कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: आरोपियों को आमने-सामने बिठा पूछताछ, बयान बदल रहे आरोपी
दिल्ली एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, गोरखपुर, पीलीभीत, बांदा समेत कुल 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पिछले 24 घंटों के अंदर राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश देखने को मिली, जबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा समेत जयपुर संभाग में कई जगहों पर मध्यम और हल्की बारिश देखने को मिली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.