Aaj Ka Mausam: Delhi-NCR में गुलाबी ठंड की दस्तक, यूपी में भी बदला मौसम, पढ़ें IMD अपडेट

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 14, 2024, 06:21 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में भारी गर्मी के बाद अब मौसम में बदलाव होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ठंडक दस्तक देने वाली है.

राजधानी दिल्ली में भारी गर्मी के बाद अब मौसम में बदलाव होने लगा है. धीरे-धीरे गुलाबी ठंड दस्तक दे रही है. दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भी सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. दिल्ली में भी पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट हुई है. इसके साथ ही अब यूपी में भी बारिश का दौर लगभग सामप्त हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 

दिल्ली में ठंड की दस्तक 
दिल्ली में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बुधवीर से ही दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-सुबह ठंडक महसूस होती है इसके साथ ही रातें भी सर्द होने लही हैं. मौसम विभाग विभाग की मानें तो जल्द ही कड़ाके की ठंड आ सकती है.  सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-दिल्ली से गुजरात तक फैला ड्रग्स का जाल, अंकलेश्वर में 5000 करोड़ की Cocaine बरामद


यूपी में थमा बारिश का सिलसिला 
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगभग समाप्त हो गया है.  बारिश बंद होने के बाद अब यूपी में दिन के समय धूप खिल रही है और रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रात का तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश न होने का अनुमान जताया है. 

राजस्थान में नहीं थम रही बारिश 
राजस्थान में अभी तक बारिश का सिलसिला नहीं थमा है. मौसम विभाग ने कल कईजिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आज जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर में बारिश होने की संभावना है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.