डीएनए हिंदी: दो दिन की गर्मी के बाद एक बार फिर से बारिश शुरू होने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों के चलते बुधवार से दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. दिल्ली के आसपास के इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना है. हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट होने वाली है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन-चार दिन तक देखने को मिलेगा. इस दौरान काफी तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
सोमवार और मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में अच्छी-खासी धूप थी. तेज धूप के चलते हल्की गर्मी भी लौटी लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के चलते वातावरण में नमी अभी बनी हुई है. यही वजह है कि दो-तीन तक अच्छी-खासी धूप होने के बावजूद अभी तक तापमान बहुत ज्यादा नहीं हुआ है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस था.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सदस्यता पर विपक्ष एकजुट, लोकसभा स्पीकर के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
साफ हो गई है दिल्ली की हवा
अनुमान है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. गुरुवार को शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. शुक्रवार को हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. हल्की बारिश और हवा के चलते दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- चश्मा पहना, मास्क लगाया, फिर बिना पगड़ी के दिल्ली में घूमा खालिस्तानी चरमपंथी अमृतपाल, देखें Video
आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में गरज और हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.