Weather Update: प्रचंड गर्मी से झुलस रहे राजस्थान से लेकर उत्तराखंड के शहर, बाड़मेड़ में तापमान 47 डिग्री पहुंचा 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 18, 2024, 09:04 AM IST

गर्मी में झुलस रहे देश के कई शहर

Weather Update: गर्मी इस साल सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. देहरादून में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजस्थान और दिल्ली में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है.

देश के कई राज्य अभी भी गर्मी से झुलस रहे हैं. दिल्ली से लेकर राजस्थान तक प्रचंड गर्मी और लू (Heat Wave Alert) का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब और हरियाणा में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. बाड़मेर में पारा 47 डिग्री गया है. पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गर्मी ने 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देहरादून में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. 

दिल्ली से लेकर राजस्थान तक पड़ रही भीषण गर्मी 
मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत के बड़े हिस्से में गर्मी और लू चलेगी. पूर्वी और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी 23 मई तक बारिश की उम्मीद नहीं है. 


यह भी पढ़ें: विभव कुमार ने Delhi Police से शिकायत में कही ये बातें, Swati Maliwal बोलीं- CCTV से हो रही छेड़छाड़


इन शहरों में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड 
शुक्रवार को कई शहरों में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. बाड़मेर में 47 डिग्री तो आगरा में पारा 46.9 डिग्री तक पहुंच गया है. ग्वालियर में शुक्रवार को रिकॉर्ड 44.9 डिग्री और पटियाला में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. अगले 5 दिनों तक इन सभी शहरों के हीट वेव अलर्ट भी जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: मंगेतर के परिवार ने घर पर फेंके पत्थर, दुखी होकर युवती ने कर ली आत्महत्या  


31 मई को केरल में मानसून देगा दस्तक 
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 31 मई को मानसून केरल में दस्तक दे सकता है. आईएमडी के हालिया अपडेट में अनुमान जताया गया है कि साउथ वेस्ट मानसून 19 मी को साउथ अंडमान सी, साउथ ईस्ट बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप तक पहुंचेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.