Weather Today: ठंड हुई कम लेकिन घना कोहरा करेगा परेशान, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 27, 2023, 07:59 AM IST

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज बदली रहने के आसार हैं. IMD का अनुमान है कि कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

डीएनए हिंदी: लंबे वक्त से जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड से दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Weather Update) को अब राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. IMD का अनुमान है कि आज लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है लेकिन बादल छाए रहने के चलते अनुमान है कि 28 से 30 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश भी हो सकती है. ये बारिश न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि देश की उत्तर पश्चिमी कई राज्यों में देखने को मिल सकती है.

बात अगर दिल्ली एनसीआर की करें तो आज यानी 27 जनवरी को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना हैं. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक हो सकता है. इसके अलावा कुछ ऐसा ही मौसम 28 और 29 जनवरी को देखने को मिल सकता है लेकिन 30 जनवरी तक दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में बारिश भी होने का अनुमान लगाया गया है. 

कुनो नेशनल पार्क में एक चीते की तबीयत बिगड़ी, जान बचाने के लिए जारी है इलाज

इसके अलावा गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबद में भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है और बदली के साथ ही कुछ दिनों तक बारिश की संभावनाएं हैं. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- फ्लाइट के अंदर से कर दिया ट्वीट 'हाइजैक हो गया है प्लेन', हकीकत पता चली तो हो गया गिरफ्तार

इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश इलाकों में तापमान में3-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मध्य प्रदेश को लेकर भी ऐसा ही अनुमान लगाया गया है जबकि महाराष्ट्र में मौसम में बदलाव की कोई संभावनाएं नहीं हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.