डीएनए हिंदी: बीते एक हफ्ते से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों की नाक में दम कर रखा था. अब दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं का चलना बंद हो गया है. ठंड कम होने के बाद तेज हवाएं रुक जाने से मौसम एकदम सुहाना हो चुका है. जहां लोग ठंडी हवाओं से परेशान थे अब उन्हें भी राहत मिल गई है. इसी के साथ तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और अब धूप बर्दाश्त नहीं हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है.
उत्तर भारत में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ने भी लगा है. बीते दिनों जहां तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था. वहीं, आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर का पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. अगर हम दिल्ली के आज के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है. आने वाली 19 तारीख तक इस तापमान में और बढ़ोतरी भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आपके शहर की कीमतें
आ गया पंखे चलाने का टाइम
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अब समय आ चुका है कि वह पंखों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें,. आज दिल्ली में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय थोड़ा बहुत कोहरा देखने को मिल सकता है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
यह भी पढ़ें- क्या Petrol-Diesel पर लगेगा GST, जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. अगर हम राजधानी दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता की बात करें तो आज इसे 351 यानी कि बहुत खराब श्रेणी में आंका गया है. बीते दिनों हमने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कमी होती देखी थी लेकिन एक बार फिर से इसमें इजाफा नजर आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.