डीएनए हिंदी: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कोहरे जैसी धुंध की चादर छाई हुई है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार समेत कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. लेकिन प्रदूषण के बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य था. जबकि वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 23 अक्टूबर को दिल्ली में AQI 292 रहा. इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में दर्ज की जाती है.
इससे पहले 21 अक्टूबर को AQI 248 और 22 अक्टूबर को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 पार कर गया था. दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी जब एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था. पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है. वायु गुणवत्ता के 26 अक्टूबर को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने के आसार हैं. मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले कुछ दिन आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन कुछ दिन तक धुंध छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- 7 अक्टूबर का बदला पूरा करने के लिए इजरायल ने बनाया मास्टर प्लान
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 से 29 अक्टूबर तक बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में मौजूदा मानसून सीजन के दौरान अब तक 27.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 22.3 मिमी से 24 प्रतिशत अधिक है. राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ. वहीं ऐसा ही मौसम उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रहने वाला है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिन बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में भी 24 और 25 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
बंगाल में चक्रावत का खतरा
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के मंगलवार तक चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है. इस चक्रवाती तूफान को 'हामून' कहा जाएगा, जो ईरान द्वारा दिया गया नाम है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार रात को उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के बाद गहरे दबाव वाला यह क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से लगभग 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है. गहरे दबाव के अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ने और 25 अक्टूबर की शाम के आसपास गहरे दबाव के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम