Weather Update: अब शुरू होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 07:01 AM IST

Representative Image

Rain Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश के आसार हैं. कई अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

डीएनए हिंदी: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश की शुरुआत होगी. अगले तीन दिनों दिनों तक कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के चलते गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. होली के बाद दो-तीन दिनों तक तापमान कम हुआ था लेकिन धीरे-धीरे फिर से गर्मी बढ़ गई है. इस साल वैसे भी ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. कुछ राज्यों में तो सरकारों ने भी लोगों से कह दिया है कि भीषण गर्मी में तब ही घर से बाहर निकलें जब बेहद जरूरी हो.

तापमान बढ़ते-बढ़ते कई राज्यों में 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. अब मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 से 17 मार्च तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने वाली है. इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं. इससे गेहूं और सरसों जैसी फसलों को नुकसान भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Delhi AIIMS के डॉक्टरों ने किया कमाल, 90 सेकंड में मां की कोख के अंदर किया बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन

इन इलाकों में होने वाली है बारिश
अनुमान है कि बुधवार को पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड, एमपी, केरल, असम, सिक्किम और अरुणाचल के कुछ इलाकों में भी छिटपुट बारिश के आसार हैं. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के साथ हवा भी चलने की उम्मीद है जिससे गर्मी से राहत मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, इस्लामाबाद के DIG घायल

दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं जिससे लोगों को अचानक बढ़ी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. बारिश, बूंदाबांदी और ओले पड़ने की घटनाओं का यह चक्र अगले दो-तीन दिनों तक चलने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.