Weather Update: दिल्ली में होने वाली है बारिश, पूरे भारत में बदलेगा मौसम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 12, 2023, 07:37 AM IST

Representative Image

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में जमकर बारिश होने वाली है.

डीएनए हिंदी: होली के बाद से ही गर्मी थोड़ी कम हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश होने वाली है. इसके अलावा कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है. इसके अलावा, पूर्वी भारत में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर भारत के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

अगले 72 घंटों में देश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने का अनुमान है. 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बारिश की संभावना जताई गई है. देश के दक्षिणी राज्यों में भी 15 से 17 मार्च तक बारिश हो सकती है. पश्चिम हिमालय के इलाके में 12 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12 और 13 तारीख को हल्की बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है.

यह भी पढ़ें- CCTV में दिखीं अतीक अहमद की पत्नी, उमेश पाल की हत्या से पहले शूटर से की थी मुलाकात

बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का दौर होगा शुरू
हिमाचल प्रदेश में 13 और 14 मार्च को और राजस्थान में 13 मार्च को बारिश हो सकती है. साथ ही, उत्तराखंड में 13 और 14 मार्च को बिजली गिरने के साथ-साथ ओले पड़ने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, देश के कई इलाकों में हल्की बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने जा रहा है जो अगले चार-पांच दिनों तक चलेगा.

यह भी पढ़ें- होली पर जबरदस्ती लगा दिया रंग, गुस्साए दोस्त ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया

बारिश, आंधी और बिजली गिरने का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 15 से 16 मार्च के बीच ओलावृष्टि होगी जो किसानों के लिए चिंताजनक है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल गर्मी का सीजन समय से पहले शुरू हो गया है जो कि अप्रैल-मई आते-आते काफी गर्म हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi NCR Weather Update IMD Weather Update imd alert rain forecast