डीएनए हिंदी: अभी फरवरी भी खत्म नहीं हुए लेकिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ राहत मिलेगी. फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज धूप के साथ-साथ तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है.
अचानक गर्मी बढ़ जाने से सबसे बड़ा खतरा रबी की फसलों खासकर गेहूं को है. पर्याप्त ठंड न मिलने और अचानक गर्मी शुरू हो जाने की वजह से पैदावार में कमी की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया है कि इस साल की फरवरी का औसत तापमान पहले की तुलना में 5-7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया है. इतना तापमान आम लोगों के साथ-साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
यह भी पढ़ें- अमित की रैली से लौट रही बसों का सीधी में हुआ एक्सीडेंट, अब तक 8 की मौत, दर्जनों घायल
हल्की बारिश की हुई शुरुआत
पिछले 24 घंटों में सिक्किम, असम, हिमाचल, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तामपान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है. अनुमान है कि 26 से 28 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. बारिश और बर्फबारी की तीव्रता 1 से 3 मार्च के बीच और बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- प्रेमी के लिए मां ने 4 साल के बच्चे की ले ली जान, प्यार के लिए सब कुछ छोड़कर हुई फरार
पश्चिमी यूपी, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में 26 फरवरी से तापमान और बढ़ जाएगा. इसका नतीजा यह होगा कि 1 और 2 मार्च को पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसी रह एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में भी अधिकतम तापमान में अभी और इजाफा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.