डीएनए हिंदी: दिल्ली, पंजाब-हरियाणा समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. इस बीच आईएमडी के अलर्ट में लोगों को राहत मिलने वाली खबर नहीं आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक लोगों को शीतलहर और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पंजाब और हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी रहेगा. अगले 24 घंटे में इन प्रदेशों में हल्की बारिश भी हो सकती है. छुट्टी वाले दिन भी कड़ाके की ठंड और गलन की वजह से लोगों को घर में भी रहना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 24 जनवरी तक कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है और सुबह के समय घना कोहरा भी रहेगा.
दिल्ली के मौसम की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री था. दिन में बहुत कम देर के लिए लोगों को धूप के दर्शन हुए. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 जनवरी तक शीतलहर का अनुमान है. 24 जनवरी तक लोगों को कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब ठंड का पीक खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें: शिमला में भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
पंजाब और हरियाणा में गलन वाली ठंड का कहर
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल. सिक्किम और मध्य प्रदेश के अलंग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10°C के बीच रह सकता है. पंजाब और हरियाणा में भी गलन वाली ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग ने बिहार के लिए 24 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. ठंड के साथ घने से लेकर मध्यम स्तर तक के कोहरे की वजह से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे AIIMS - RML अस्पताल, मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं
कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित
कोहरे की वजह से शनिवार को भी दिल्ली आने वाली 11 ट्रेन समय से देरी से चल रही हैं. कोहरे और धुंध की वजह से लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट से 10 स ज्यादा उड़ान प्रभावित हुई हैं. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें दोनों ही खराब मौसम की वजह से प्रभावित हुई हैं. पर्वतीय प्रदेशों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और लोगों को कोहरे की वजह से गाड़ी चलाते समय खास सुरक्षा नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.