दिल्ली (Delhi) और उसके उसके आस-पास के इलाकों में लोगों को अभी तीन से चार दिन और तेज गर्मी को झेलना होगा. आज का तापमान भी ज्यादा ही रहने की संभावना है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. कल यहां का तापमान साधारण से चार डिग्री अधिक था. IMD की तरफ से कहा गया है कि आज महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश हो सकती है. ये जिले हैं अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल, नांदेड़ और हिंगोली.
मौसम का मौजूदा हाल
उत्तर भारत के इलाकों में लोगों को आने वाले तीन से चार दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले हफ्ते यहां तूफान आने के आसार जताए गए हैं. भारत का उत्तरी हिस्सा इन दिनों भयानक गर्मी से जूझ रहा है, जबकि हिमालयी क्षेत्र में मौजूद हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे प्रेदेशों में बर्फबारी की स्थिति है.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
ऐसे में अगर दक्षिण भारत की बात करें तो वहां झूलसा देने वाली लू चल रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 13 से 15 अप्रैल के बीच दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के आस-पास के इलाकों में आने वाले तीन दिनों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.