Weather: चार दिन इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली को भी मिलेगी गर्मी से राहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 24, 2022, 12:28 PM IST

Rain Forecast

देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है. कहीं हल्की बारिश है तो कहीं बादल जमकर बरस रहे हैं. जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा आपके राज्य का हाल. कहां जारी किया गया है अलर्ट -

डीएनए हिंदी: मौसम इन दिनों हर किसी का सबसे पसंदीदा विषय बना हुआ है. कहीं बारिश का इंतजार है तो कहीं बारिश से हालात बेकाबू हैं. ऐसे में हर कोई इसी मुद्दे पर बात करता नजर आता है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी होते रहते हैं. दिल्ली में बीते कुछ दिन से रुक-रुक बारिश हो रही है तो राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की वजह से जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. जानते हैं आने वाले दिनों में किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल-

इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है. इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 से 27 जुलाई तक इन राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- IMD Rain Forecast: अगले 2 घंटों में हो सकती है दिल्ली और इन शहरों में बारिश, मौसम विभाग का अनुमान

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम 
IMD के मुताबिक दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है.फिलहाल यहां बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें-  Monsoon in India: मानसून सबके लिए नहीं होता रोमांटिक, कुछ लोग हो जाते हैं इस मौसम में उदास, जानें क्या है ये समस्या

ये भी पढ़ें-  देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

all india weather Delhi Weather Weather Report monsoon 2022