रक्षाबंधन के दिन मिलेगी राहत या बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली से लेकर हिमाचल तक मौसम का हाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2023, 01:56 PM IST

Delhi-NCR weather Update 

Weather Update: मौसम विभाग ने पूर्वोतर के राज्य असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. आइए आपको बताते हैं कि अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहेगा...

डीएनए हिंदी:  मानसून अब धीरे - धीरे कमजोर पड़ता जा रहा है लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर अपडेट दिया है. मौसम विभाग के तरफ से बताया गया है कि किन राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन देश के किन राज्यों में बारिश हो सकती है और कहां पर उमस भरा मौसम रहेगा.

< p>मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय के सुदूर इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. असम और मेघालय में 31 अगस्त लेकर 3 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी हिमालय में बारिश के छींटे पड़े. लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई.

 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद तहसील में वकील की चेंबर में घुसकर हत्या, जानिए अब तक क्या पता लगा है

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना 

मौसम विभाग ने पूर्वोतर के राज्य असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उडिसा के  कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है जताई है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान रायपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें- मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक आज, इन 10 सवालों पर होगी चर्चा

ऐसा रहेगा दिल्ली - एनसीआर 

राजधानी में पिछले छह दिनों से वर्षा नहीं हुई है. इस बीच बुधवार को तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन आसमान साफ रहेगा. इस दौरान वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम का विभाग का मानें तो बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले सप्ताह में सोमवार व मंगलवार को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 weather update Delhi Weather News All India Weather Forecast Hindi News mausam ka haal