डीएनए हिंदी: weather News- यदि आप नए साल का स्वागत कहीं हुल्लड़ और मस्ती के साथ करने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने लगेज में एक्स्ट्रा गरम कपड़े रखना नहीं भूलें. कम से कम भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की सलाह तो यही है. IMD के वैज्ञानिकों ने बुधवार को अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) में अगले दो दिन यानी 29 और 30 को उत्तरी भारत में चल रही शीतलहर (Coldwave) में थोड़ी राहत मिलने की बात कही है. IMD का कहना है कि तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 31 दिसंबर से शीतलहर पहले से भी ज्यादा भयंकर तरीके से वापस लौट सकती है. IMD ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 'बेहद ठंडा दिन (Coldest Day)' रहने की चेतावनी दी है. इस हिसाब से नए साल का स्वागत भयंकर ठंड से ही होने जा रहा है.
पढ़ें- शेयर टैक्सी में बैठी नोएडा की युवती से यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
19 दिसंबर से चल रही है शीतलहर
उत्तर भारत में 19 दिसंबर को ठंड का सही मायने में आगाज हुआ था. इसके बाद से दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भयानक शीतलहर देखने को मिली है. मैदानी इलाकों में ज्यादातर जगह इस दौरान दोपहर के कुछ घंटों को छोड़कर सूरज देवता के दर्शन दुर्लभ रहे हैं, जिसके चलते कंपकंपा देने वाली ठंड के साथ कोहरे की चादर ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है.
पढ़ें- क्या नहीं रहे महान ब्राजीली फुटबॉलर पेले, जानिए इस खबर का सच?
दो दिन हैं राहत के आसार
IMD के सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामनी (RK Jenamani, senior IMD scientist) के मुताबिक, उत्तर भारतीय राज्यों में 19 से 26 तक बने बेहद खराब हालात में मंगलवार से थोड़े सुधार के संकेत मिले हैं. बुधवार को 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चली है. इससे अगले दो दिन तक इन इलाकों में तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ेगा, जिससे ठंड से राहत मिलेगी.
पढ़ें- उजबेकिस्तान में मेड इन इंडिया दवाई से हुई 18 बच्चों की मौत, नोएडा में बना सिरप कैसे साबित हुआ जहर?
31 से लौट रहा पश्चिमी विक्षोभ
31 दिसंबर से दोबारा देश के सुदूर उत्तरी हिमालयी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का ताजा प्रभाव बनता दिख रहा है. इसके चलते शनिवार से दोबारा शीतलहर लौट आएगी. हिमालयी इलाकों में बड़े पैमाने पर इस दौरान बर्फबारी (Snowfall In Himalaya) भी होने की संभावना है, जो इस सीजन अब तक नदारद ही रही है.
पढ़ें- Coronavirus India Cases: कोरोना हारेगा या भारत, अगले 40 दिन करेंगे तय, जानिए क्या है सरकार का अनुमान
1 जनवरी से 3 से 5 डिग्री तक गिरेगा पारा
IMD का मानना है कि 1 जनवरी से पारे का गिरना तेजी से शुरू होगा और यह 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. IMD ने खासतौर पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के आसपास के इलाकों में 'बेहद ठंडा दिन (Coldest Day)' रहने की चेतावनी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.