Aaj Ka Mausam: Delhi से Mumbai तक खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD अलर्ट

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 29, 2024, 06:16 AM IST

देशभर में दिवाली की धूम है, लेकिन राजधानी दिल्ली में लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम बिगड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां देशभर में दिवाली की धूम है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. पराली और पटाखों की वजह स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है. लोगों को सांस संबंधित बीमारियां हो रही हैं साथ ही जहरीली हवा में सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. 

दिल्ली का मौसम 
दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है. दिल्ली में सोमवार को AQI वो 416 तक पहुंच गया. वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में भी प्रदूषण का असर दिख रहा है. यहां प्रदूषण की वजह से ताजमहल धुंधला दिखने लगा है. 


ये भी पढ़ें-जयपुर में 40 साल से रह रही थी पाकिस्तानी महिला, पुलिस के हत्थे यूं चढ़ी


मुंबई में भी हालत खराब 
मुंबई में प्रदूषण का स्तर बीते कुछ दिनों से बढ़ता ही जा रहा है. इस साल भी अक्टूबर महीने में मुंबई के आसमान में स्मॉग देखा जा रहा है. प्रदूणष कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. गाड़ियां और फैक्टियों से निकलने वाला धआं भी प्रदूषण के लेवल को तेजी दे रहा है. दिवाली से पहले इसको काबू में करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

इन राज्यों में होगी बारिश 
आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. दाना तूपान का असर अब दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के तटों पर चला गया है. इसके चलते ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.