दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) के लोगों को आज भी गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राजस्थान और हरियाणा के भी ज्यादातर जिलों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. पूर्वी बिहार के कई जिलों, कोलकाता, बंगाल के तटीय इलाकों में पिछले 3 दिनों में हुई बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है.
दिल्ली के लोगों को अभी झेलनी होगी रिकॉर्डतोड़ गर्मी
दिल्ली (Delhi Weather) के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि होगी. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया है. दूसरी ओर अगले तीन दिनों में यह बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. हरियाणा में भी लोगों को गर्मी और लू से परेशान होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: मुंबई में होर्डिंग हादसे में 14 की दर्दनाक मौत पर जांच तेज, होर्डिंग मालिक परिवार सहित फरार
पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय और त्रिपुरा में भी अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी है. बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में भी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. पूर्वी बिहार के जिलों में आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: 'जीते तो मिलकर लूटेंगे, हारे तो फिर टूटेंगें', यूपी के 'दोनों लड़कों' पर योगी का वार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.