Weather Updates: कहां तक पहुंचा मानसून, कितना सताएगी हीट वेव, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jun 12, 2024, 06:51 AM IST

Weather Updates

Delhi-NCR समेत भारत के कई राज्यों में गर्मी का सितम फिर से बढ़ रहा है. सोमवार को राजधानी में कुछ जगहों पर तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू की चेतावनी जारी कर दी है.

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों को झुलसाने वाली गर्मी परेशान कर रही है. सोमवार को तीन जगहों पर तापमान 46 डिग्री को पार कर गया, वहीं अन्य आठ जगहों पर यह 44 डिग्री से अधिक रहा. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है, कि दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का यह दौर इस पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है. हालांकि मध्य प्रदेश में प्री-मानसूनी बारिश शुरू हो गई है और राजस्थान में भी इसका दौर जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

Delhi-NCR में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का सितम कम नहीं हो रहा है. आए दिन चिलचिलाती धूप लोगों को काफी परेशान कर रही है. अगले दो दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जून तक राजधानी में लू चलने की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. अभी हीट वेव अगले कुछ दिन और परेशान कर सकती है. फिलहाल, इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है.


ये भी पढ़ें-'प्याज ने हमें चुनाव में 'रुलाया', एकनाथ शिंदे बोले- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से करेंगे बात  


उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का कहर जारी 

उत्तर प्रदेश में गर्मी जमकर कहर बरपा रही है. आज यानी मंगलवार को लखनऊ समेत कई जिले बेहद गर्म रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है, लेकिन यह अस्थाई रूप से रहेगा. अभी दो से तीन दिन गर्मी और बढ़ेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

मध्यप्रदेश में प्री-मॉनसून का दौर जारी

मध्यप्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है. भोपाल में बारिश,आंधी,ओला और लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, सिंगरौली और सीधी में लू का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ देवास शाजापुर आगर मालवा जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा पांढुर्णा सिवनी मंडला और बालाघाट में ओलावृष्टि के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई अन्य िलों में ारी बारिश का अलर्ट जरी किया है. 
 

कहां होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण कोंकण गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अनुमान जताया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.