दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में मौसम बदल चुका है. कड़ाके की ठंड ने पूरे देशभर में दस्तक दे दी है. कई जगहों पर पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण भी बड़ी समस्या बनता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली का AQI 493 दर्ज किया गया. प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रैप-4 भी लागू किया गया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में थोड़ी देर से ही सही पर ठंड ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही सोंवार को दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रहा. सुबह के समय तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ ही आज भी दिल्ली में प्रदूषण की चादर बिछी हुई है. बढ़ता प्रदूषण बड़ी समस्या बनता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने ग्रैप- 4 भी लागू कर दिया है. हालात इतने गंभीर होने लगे हैं कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं. वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का AQI 497 दर्ज किया गया है. प्रदूषण का कहर दिल्लीवासियों के लिए बेहद जहरीला और दमघोंटू होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-School Closed: दिल्ली के अलावा कहां-कहां बंद हुए 12वीं तक स्कूल? जानें नोएडा, गुरुग्राम-फरीदाबाद का हाल
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. बढ़ती ठंड के साथ देश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड पडने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.