Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में हलचल से बारिश की दस्तक, जानें Delhi-NCR में कैसा रहेगा मौसम

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 22, 2024, 06:20 AM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में ठंड की एंट्री हो चुकी है. इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर हलचल होने से कई राज्यें में बारिश होने की संभावना है.

राजधानी दिल्ली समेत पूरे देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पूरे उत्तर भारत में ठंड की एंट्री हो गई है. सुबह-शाम लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. इसी के साथ मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. 

दिल्ली का मौसम 
राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने लगा है. अच्छी बारिश के बाद अब ठंड ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 20 डिग्री रहने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते से दिल्ली में ठंड का असर बढ़ सकता है. 


ये भी पढ़ें-UP: बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट से ढहा मकान, 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे


बंगाल की खाड़ी में तूफान 
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी कहा कि 23 अक्टूबर को ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आ सकता है. बिहार के भी कुछ जिलों में चक्रवात की असर दिखाई देगा. आईएमडी के सूत्रों का कहना है कि अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.