Aaj Ka Mausam: यूपी में ठंड की दस्तक, बिहार में बारिश, जानें Delhi-NCR में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 28, 2024, 06:27 AM IST

राजधानी दिल्ली में दिन में तोज धूप और रात में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

दिल्ली में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है लेकिन फिर भी दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप खिल रही है. हालांकि, रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली में ठंड की दस्तक हो सकती है. इसके बाद 15 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. 

दिल्ली का मौसम 
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है. दिल्ली में अबतक ठंड की शुरूआत नहीं हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद जबरदस्त ठंड पड़ सकती है. इसी के साथ 1 नवंबर को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. 


ये भी पढ़ें-हैदराबाद में पटाखे की दुकान में भयंकर आग, 7-8 कारें जलीं, कई झुलसे, धुएं के गुबार से भर गया आसमान


यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट होने से रात में हल्की ठंड होने लगी है. बीते कुछ दिनों में बारिश का अनुमान भी जताया गया था, लेकिन यूपी में आसमान साफ है. मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं.

बिहार में तूफान दाना का कहर
चक्रवाती तूफान दाना के कारण बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए इस तूफान की वजह से बिहार के कई जिलों में लगातार दो दिनों से बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 30 अक्टूबर तक हर दिन 12 से 24 घंटे के बीच आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.