लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पश्चिम बंगाल में गुरुवार (4 अप्रैल) का दिन अहम होगा. क्योंकि कूचविहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की सीएम ममता बनर्जी आमने-सामने होंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र में दोनों नेताओं की कल बड़ी रैली है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यकर्ताओं के बीच कोई विवाद न हो इसके लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जहां दोपहर करीब 1 बजे कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करेंगी, वहीं प्रधानमंत्री मोदी का दोपहर करीब तीन बजे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. दोनों नेताओं के रैली स्थल में करीब 30 किलोमीटर की दूरी है. कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र हाल ही में मौजूदा भाजपा सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और तृणमूल कांग्रेस नेता एवं मंत्री उदयन गुहा के समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली थी.
बीजेपी और टीएमसी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इसलिए दोनों दल जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. बीजेपी की ओर से दोबारा लोकसभा उम्मीदवार बने प्रामाणिक का प्रतिद्वंद्वी के रूप में मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और सिताई के मौजूदा विधायक जगदीश वर्मा बसुनिया से है.
BJP-TMC ने ठाका दावा
बीजेपी प्रदेश इकाई के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘कूचबिहार के लोग दृढ़ता से भाजपा के साथ हैं और यह चार जून को चुनाव परिणामों में दिखाई देगा. सीट से भाजपा सांसद और केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा की गईं विभिन्न विकास पहल भाजपा के लिए लगातार दूसरी बार जीत सुनिश्चित करेंगी.’ इसके विपरीत तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि कूचबिहार के लोग भाजपा के गुंडाराज से राहत के लिए तरस रहे हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा. उसके बाद 26 अप्रैल से 1 जून तक छह चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.