Bengal Bypolls Result: लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में भी दीदी का दम, बंगाल में बीजेपी यूं हुई पस्त

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jul 13, 2024, 09:27 PM IST

उपचुनाव में ममता बनर्जी का चला जादू

Bypolls Result 2024: पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था और अब उपचुनाव के नतीजों ने भगवा पार्टी की चिंता और बढ़ा दी है.

पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन का दावा बीजेपी केंद्र की सत्ता में आने के बाद से कर रही है. हालांकि, ममता बनर्जी ने बंगाल (Bengal Bypolls 2024) में अपना गढ़ मजबूत करने में अब तक सफल रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने उपचुनाव में चारों सीटें जीतकर दिखा दिया है कि बीजेपी के लिए चुनौतियां अभी कम नहीं होने वाली हैं. बीजेपी के लिए यह चुनौती और भी बड़ी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने तीन सीटों पर यहां जीत दर्ज की थी.

लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में झटका
बंगाल में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बागदा से मधुपर्णा ठाकुर, राणाघाट से मुकुल मणि अधिकारी और और माणिकत्ला से सुप्ती पांडे ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के लिए उपचुनाव में यह हार और भी चुभने वाली इसलिए भी है, क्योंकि इस बार लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी ने प्रदेश में 35 सीटें जीतने का दावा किया था. नतीजा आया तो बीजेपी 2019 की 18 सीटों से नीचे जाकर 12 पर थम गई. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह? रुपौली में नीतीश और तेजस्वी दोनों को दी मात


बंगाल में बीजेपी कैडर में निराशा का माहौल 
सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अंदर इस वक्त खेमेबाजी और निराशा का माहौल है. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से कार्यकर्ताओं का उत्साह ठंडा पड़ा हुआ है. नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ नहीं है और इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं के पास सटीक रणनीति के साथ आगे बढ़ने के लिए कोई नेतृत्व भी नहीं था. 


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड-हिमाचल में कांग्रेस मजबूत, तमिलनाडु और बंगाल से भी BJP को निराशा  


पश्चिम बंगाल की सीएम ने नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि बंगाल की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं. जनता अब बीजेपी के झूठ में नहीं फंसने वाली है और लोगों को हकीकत पता चल चुकी है. बंगाल की जनता हमारे साथ है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.