डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन (Sahgal Hussain) की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने मवेशी तस्करी मामले में अपनी जांच में मंडल के एक अन्य करीबी सहयोगी अब्दुल लतीफ के बारे में जानकारी हासिल की है.
CBI के अधिकारियों का मानना है लतीफ ने पशु तस्करों से मुख्य कमीशन वसूली एजेंट के रूप में काम किया. वह मौके से फरार है. अधिकारियों को उसकी तलाश है. सीबीआई सूत्रों का दावा है कि सहगल हुसैन की प्रारंभिक जांच और पूछताछ के आधार पर उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि कैसे हुसैन और लतीफ ने इस मवेशी तस्करी पर बने मंडल के कारोबार के सूत्राधार रहे.
Cattle smuggling scam: बॉडीगार्ड ही TMC नेता अनुब्रत तक पहुंचाता था तस्करी की रकम, CBI की चार्जशीट में खुलासा
पशु तस्करों से ऐसे होती थी डीलिंग
सूत्रों के मुताबिक लतीफ, बीरभूम जिले के बोलपुर के पास इलामबाजार में सक्रिय था. वह उत्तरी भारत के अन्य राज्यों से मवेशियों को लाने वाले पशु तस्करों से डीलिंग करता था. अनुब्रत मंडल को कमीशन उसी के जरिए पशु तस्कर देते थे.
Cattle smuggling scam: बंगाल में TMC नेताओं के घरों पर CBI की रेड, रडार पर कई दिग्गज!
ततीफ जब अपना कमीशन लेकर पैसे जमा करता था तो एक शख्स उसे प्रशासनिक स्तर पर मैनेज भी करता था. इस कारोबार में कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. सीबीआई को लतीफ और हुसैन की करोड़ों रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है.
Mamata Cabinet Reshuffle: पार्थ चटर्जी से जुड़े विवाद के बीच ममता कैबिनेट का विस्तार, शामिल किए गए 9 नए चेहरे
बुरी तरह फंस चुके हैं अनुब्रत मंडल
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक जब पूछताछ के दौरान जब भी लतीफ के बारे में पूछा जाता है तो अनुब्रत मंडल कुछ भी जवाब देने की स्थिति में नहीं होते हैं. CBI के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा मानना है कि अनुब्रत मंडल के पास लतीफ के ठिकाने के बारे में विशेष जानकारी है.
वह जानबूझकर उसे बचा रहा है क्योंकि उसे पता है कि एक बार जब हम लतीफ को अपनी हिरासत में ले लेंगे तो मंडल के लिए परेशानी और बढ़ जाएगी. पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में केंद्रीय एजेंसी की ओर से दायर अंतिम आरोपपत्र में हुसैन और लतीफ दोनों का नाम है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.