बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, गाड़ियों के शीशे तोड़े और बम फेंके

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 25, 2023, 05:43 PM IST

Nishith Pramanik

West Bengal News: बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने कथित रूप से उस कार पर पथराव किया जिसमें मंत्री निशीथ प्रमाणिक बैठे थे.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. यह हमला उस समय हुआ जब वो दिनहाटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस हमले का आरोप त्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरी काफिले की कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और बम फेंके गए.

बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने कथित रूप से उस कार पर पथराव किया जिसमें मंत्री निशीथ प्रमाणिक बैठे थे. पथराव के कारण कार के आगे का शीशा टूट गया. मंत्री को काले झंडे भी दिखाये गए. प्रमाणिक ने कहा, ‘पुलिस केवल मूकदर्शक बनी रही और वह हिंसा करने वालों का बचाव कर रही थी. प्रदेश में टीएमसी जो कुछ कर रही है, राज्य की जनता उसे देख रही है.’ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बदमाशों को पनाह दे रही है. 

ये भी पढ़ें-  'यूपी में का बा' पर योगी आदित्यनाथ ने दिया ऐसा जवाब, विधानसभा में छूट गई सबकी हंसी, देखें Video

बीजेपी-TMC एक दूसरे पर लगा रही आरोप
टीएमसी के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी जैसे भाजपा नेता भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में शांति भंग करने के लिए उकसा रहे हैं. भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘अगर किसी केंद्रीय मंत्री की कार पर इस तरह से हमला किया जाता है, तो राज्य में आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचें.’ भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.