Video: ममता बनर्जी ने दिया पार्टी कार्यकर्ता को चैलेंज, कहा- 1000 बार कपालभाति करके दिखाओ दस हजार रुपये दूंगी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 31, 2022, 11:45 AM IST

Mamta Banerjee

एक पार्टी मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ता के साथ कुछ ऐसे अंदाज में सेहत को लेकर जवाब-तलब किए कि वहां मौजूद लोग भी हंसी रोक नहीं पाए.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता से अपने चिर-परिचित गंभीर अंदाज में मजाक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स की काफी अटेंशन मिल रही है और यह वीडियो वायरल हो रहा है.
 
पार्टी कार्यकर्ता से की सेहत की बात
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीटिंग के दौरान पार्टी का एक सदस्य कुछ कह रहा होता है. तभी ममता बनर्जी उसे रोकती हैं और कहती हैं, 'जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर सकते हैं. क्‍या आप अस्‍वस्‍थ्‍य हैं?' इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता बताता है कि ना उसे डायबिटीज है ना ही ब्लड प्रेशर, वह एकदम फिट है. 

यह भी पढ़ें- COVID की वजह से मां-बाप को खो चुकी श्रेया बनना चाहती है बैंक अफसर, पीएम मोदी से मिली मदद

मजाक में ममता बनर्जी ने कार्यकर्ता के पेट को कहा- मध्य प्रदेश
इसके बाद ममता बनर्जी फिर से उसे टोकते हुए मजाक में कहती हैं, ' कोई न कोई समस्‍या जरूर है. अगर आपको कोई बीमारी नहीं है, तब आपका इतना बड़ा 'मध्‍य प्रदेश' कैसे हो सकता है?' इसका जवाब देते हुए कार्यकर्ता कहता है कि वो रोजाना सुबह पकौड़े खाता है, इसीलिए उसका पेट इतना बढ़ गया है. ममता बनर्जी कार्यकर्ता से पूछती हैं कि वो रोजाना एक्सरसाइज करता है या नहीं? इस पर पार्टी कार्यकर्ता कहता है कि वो रोजाना 1000 कपालभाति करता है.

दे दिया कपालभाति का चैलेंज
इस पर ममता बनर्जी कहती हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप रोज कपालभाति करते हों. अगर आप 1000 कपाल भाति करके दिखा दो तो मैं इसी वक्त 10 हजार रुपये दूंगी. ममता बनर्जी और पार्टी कार्यकर्ता के इस संवाद पर सभा में बैठे अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी काफी हंसते-मुस्कुराते दिखाई देते हैं. 

यह भी पढ़ें- 'राज्यसभा बन गया है पार्किंग स्थल', कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन से Manish Tewari भी नाराज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Mamta Bannerjee kapalbhaati daily yoga Health