पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में अचानक आए चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई. जिले के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से कई मकान ढह गए और बिजली के खंभे उखड़ गए. तूफान की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने देर शाम जलपाईगुड़ी इलाके का दौरा किया और मृतकों के लिए मुआवजा और घायलों को मदद देने की घोषणा की.
सीएम ममता बनर्जी स्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी सहायता की जाएगी. सीएम के दौरे की वजह TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सोमवार को होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया गया है.
CM ममता ने जताया दुख
सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफान की वजह से जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदा आई. जिसमें मानव जीवन को हानि, चोटें, घर की क्षति, पेड़ और बिजली के खंभे आदि उखड़ गए. जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं और राहत प्रदान की जा रही है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा प्रदान करेगा. मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हूं और मुझे यकीन है कि जिला प्रशासन बचाव और राहत प्रदान करने के लिए सभी उपाय करना जारी रखेगा.'
जलपाईगुड़ी SP ने कहा कि चक्रवाती तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कई हिस्सों में घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान हुआ. घटना में चार लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. आंधी तूफान का असर गुवाहाटी स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पड़ा. एयरपोर्ट के अंदर पानी भर गया. टर्मिनल को भई नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से कई फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.