Jalpaiguri में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 7 की मौत और 10 घायल, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2022, 01:25 AM IST

बाढ़ में कई लोग लापता हो गए हैं.

जब श्रद्धालु माल नदी में देवी मां की प्रतिमा विसर्जित करने गए थे तभी भीषण बाढ़ आ गई. 7 लोगों ने देखते ही देखते जान गंवा दी.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. माल नदी का जलस्तर अचनाकर बढ़ने लगा जिसमें मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों को भागने की राह तक नहीं मिल पाई. कई लोग नदी में ही फंसे रह गए. अचानक आई बाढ़ में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. 

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग पानी में डूबते नजर आ रहे हैं. लोग चीख-चिल्ला रहे हैं. कुछ लोग रस्सी फेंकने की बात कह रहे हैं. बाढ़ का पानी इतना तेज था कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया. जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचती 7 लोग अपनी जान गंवा चुके थे.

Ravan Dahan के दौरान यमुनानगर में बड़ा हादसा, जलता हुआ पुतला भीड़ पर गिरा, दर्जनभर घायल

देखें हादसे का दर्दनाक वीडियो

Dussehra Rally: मुंबई में शिवसेना vs शिवसेना, जुटने लगी ठाकरे और शिंदे समर्थकों की भीड़

हादसे के बाद कई लोग लापता हो गए हैं. माल नदी में प्रतिमा विसर्जित करने बड़ी संख्या में लोग आए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौत के आंकड़े और ज्यादा हो सकते हैं. यह हादसा करीब 9 बजे रात में हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.