पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मंगलवार को एक संदिग्ध देसी बम विस्फोट हुआ. इस घटना में एक नाबालिग की मौत की खबर है. पांडुआ में हुए इस विस्फोट में तीन लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांडुआ के नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई बच्चे एक तालाब के किनारे खेल रहे थे. इस दौरान तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ के पहुंच गए. जब वहां लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खेल रहे बच्चे बेहोश पड़े हैं. बच्चों के ऐसी हालत देख सभी हैरान रह गए. वहां आसपास अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: Warren Buffett हुए भारत के मुरीद, भविष्य में बड़े निवेश का दे दिया संकेत
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने कहा कि लड़के ने पांडुआ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिनसुराह में एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हुगली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान हुई इस घटना पर सियासी रार भी शुरु हो गई है. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर इस धमाके में शामिल होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से डर फैलाने की राजनीति है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची में ईडी की छापेमारी, मंत्री के पीएस के नौकर के घर मिला नोटों का पहाड़
7 मई को बंगाल की इन सीटों पर होना है चुनाव
लोकसभा चुनाव के तीसरे यानी 7 मई को पश्चिम बंगाल के 4 सीटों ओर चुनाव होना है. जिनमें मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद सीट शामिल है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.