West Bengal: मुर्शिदाबाद में राम नवमी जुलूस पर छत से हुई पत्थरबाजी, बीजेपी ने की NIA जांच की मांग

Written By कविता मिश्रा | Updated: Apr 18, 2024, 01:01 PM IST

बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा है. (File Photo)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं. मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में राम नवमी की शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद से ही तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस बीच विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर एनआईए (NIA) जांच की मांग की है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए छतों से पत्थरबाजी शुरु कर दी. जिसके बाद हिंसा भड़क गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान विस्फोट भी हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई. 

 शुवेंदु अधिकारी ने की जांच की मांग 

बंगाल के नेता विपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पूरे मामले की NIA से जांच की मांग की है. सुवेंदु का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषण की वजह से  बंगाल में शोभायात्रा को निशाना बनाया गया है. शुवेंदु ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषण के कारण पश्चिम बंगाल राज्य में अलग-अलग स्थानों पर रामनवमी के जुलूसों को बाधित किया गया और उन पर हमला किया गया. उपद्रवियों को उकसाया गया था, उन्हें आश्वासन दिया गया था कि कानून प्रवर्तन एजेंसी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उनके हाथ बंधे हुए हैं. रामनवमी पर सीएम के सार्वजनिक रुख की वजह से ये सब हुआ है, जो उनके लिए एक दंगा करने का दिन है.  

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.