डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मोबाइल पासवर्ड शेयर करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि 10वीं के छात्र को उसके चार दोस्तों ने पीट-पीटकर जान से ही मार डाला. अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या करने के बाद चारों ने पुलिस से बचने के लिए शव को पेट्रोल छिड़ककर नष्ट करने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर पपाई का शव पुलिस को हत्या के 10 दिन बाद मिला है. जांच में पता चला कि 8 जनवरी को लापता होने से पहले आखिरी बार उसे फरक्का बैराज के पास देखा गया था. इसी जगह पर अक्सर वह अपने कुछ और दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेला करता था. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मुर्शिदाबाद पुलिस ने बताया कि मृतक का शव फरक्का बैराज से कुछ दूरी पर निशींद्र घाट पर आधी जली हालत में मिला था. मां ने शव की पहचान टैटू से की क्योंकि इतने दिन बीत जाने के बाद शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी.पुलिस की जांच में पता चला कि मोबाइल गेम के पासवर्ड को लेकर उसका अपने चार दोस्तों से झगड़ा हुआ था. परिवार ने 9 जनवरी को उसके घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी और गुरुवार को पुलिस शव तक पहुंच सकी.
यह भी पढ़ें: सात्विक भोजन और नारियल पानी, पीएम मोदी कर रहे इन कड़े नियमों का पालन
किशोर को थी ऑनलाइन गेम खेलने की लत
मृतक किशोर को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई थी और इस वजह से उसने अपनी प्री-बोर्ड की परीक्षा भी छोड़ी थी. मां ने पुलिस को बताया कि परिवार के बार-बार समझाने का भी उस पर कोई असर नहीं हुआ था. वह अक्सर बैराज के पास घंटों अपने दोस्तों के साथ गेम खेलता था. गेम खेलने के लिए कभी कभी वह देर रात घर लौटता था और जब 8 जनवरी को भी काफी देर तक नहीं लौटा तो परिवार को लगा कि वह अपने किसी दोस्त के यहां ही है. 9 जनवरी को परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
4 दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मुर्शिदाबाद पुलिस ने इस बारे में उसके चार दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने घटना वाले दिन पासवर्ड को लेकर झगड़ा होने की बात कबूल की थी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के जरिए पूरा राज खुला. आरोपियों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चारों आरोपियों का मेडिकल और उम्र परीक्षण किया जाएगा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जाएंगे कोचिंग, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.