पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बड़ा हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर दिवाली पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर पटाखे जलाते समय एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इस हादसे में तीन मासूम बुरी तरह झुलस गए. इन तीनों मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं एक महिला और एक बच्चा बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं.
ये हादसा हावड़ा के उलबेरिया नगर पालिका के बार्ड नंबर 27 की है, जहां शुक्रवार को आतिशबाजी करते वक्त घर में आग लगी. इतना ही आग ने पास की एक दुकान को भी आग की चपेट में लिया. मौके पर पहुंची दमकम विभाग की टीम ने और गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
इस वजह से लगी आग
इस घटना के बारें में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में बच्चे पटाखें जला रहे थे. इसी बीच एक पटाखे की चिंगारी पास रखे पटाखों में चली गई, जिससे आग लग गई. आग काफी तेजी से फैली और एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो लोग घायल हुए है उनका इलाज अस्पताल में जारी हैं.
यह भी पढ़ें - दिल्ली प्रदूषण के विरोध में वीरेंद्र सचदेवा ने लगाई यमुना में डुबकी, अब हो गई खुजली और सांस लेने में दिक्कत
मृतकों की हुई पहचान
उन्होंने आगे बताया कि तीनों मृतकों की पहचान तानिया मिस्त्री, इशान धारा और मुमताज खातून के रूप में हुई है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आग लगी वह काजल शेख नाम की एक महिला का था. मरने वाले तीनों बच्चों में से एक उनके परिवार का था, जबकि बाकी बच्चे पड़ोसी थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.