Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में चुनाव के दौरान जमकर हिंसा, जाधवपुर में बमबाजी, दक्षिण 24 परगना में पानी में फेंकी गई EVM

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 01, 2024, 01:22 PM IST

7वें फेज के मतदान को लेकर बंगाल में जमकर हिंसा

Lok Sabha Elections 2024: आज सुबह में मतदान (Voting) के दौरान भीड़ ने EVM और VVPAT मशीनों को तालाब में फेंक दिया था. इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई कराई जा चुकी है. 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) के दौरान पश्चिम बंगाल में (West Bengal) जमकर हिंसा (Violence) की घटनाएं हुई हैं. चुनाव से एक दिन पहले शनिवार को जादवपुर में हिंसक झड़प की घटना हुई थी. इस दौरान वहां से एक प्रत्याशी नूर आलम खान के ऊपर भी हमला किया गया. उससे पहले गुरुवार की सुबह जयनगर संसदीय सीट में आने वाले एक स्कूल से कुछ रिजर्व ईवीएम और पेपरों को लूट लिया गया. आज सुबह में मतदान के दौरान भीड़ के द्वारा EVM और VVPAT मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया. इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई कराई जा चुकी है. 

बंगाल में आईएसएफ नेता नूर आलम खान पर हमला 
कल शाम जादवपुर लोकसभा सीट में आने वाले इलाके भांगड़ में जमकर हिंसा हुई है. इस इलाके में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (AISF) के बीच जबरदस्त टकराव की घटना देखने को मिल रही है. आईएसएफ प्रत्याशी नूर आलम खान रानीगाछी कइलाके में दौरा करने आए थे, इसी दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. साथ ही तोड़फोड़ भी की गई. जवाब में आईएसएफ के कार्यक्रताओं ने भी उनपर हमल करना शुरू कर दिया. दोनों गुटों ने लोगों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 10 लोग घायल हुए हैं. 


ये भी पढ़ें-Police Encounter: 48 घंटे में पकड़ा गया रेप-लूट का मुजरिम 8 घंटे बाद कस्टडी से भागा, UP Police ने कर दिया एनकाउंटर


बशीरहाट में हिंसा, बीजेपी कार्यकर्ता के सिर पर गंभीर चोट
बशीरहाट लोकसभा केंद्र के संदेशखाली के बॉयारमाड़ी 25 न बूथ में भी हिंसा की घटना हुई है. वहां तोड़फोड़ की घटना हुई है. इसी के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता का सर में गंभीर चोट आई थी. बीजेपी की तरफ से TMC पर आरोप लगाए गए हैं. इसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल फोर्स को घेरकर प्रदर्शन किया है. बीजेपी महिला ब्रिगेड की कार्यकार्ताएं सेंट्रल फोर्स के सामने नारेबाजी करती दिखीं.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तपस रॉय के खिलाफ मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है. उन्होंने तपस रॉय पर प्रॉक्सी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.