ये क्या बोल गए अजित पवार गुट के नेता जी! 'अगर लड़की सुंदर है तो...', बयान पर अब सियासी बवाल

मीना प्रजापति | Updated:Oct 02, 2024, 10:35 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार गुट के एक नेता के बयान के सियासी बवाल शुरू हो गया है. दरअसल विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा है कि सुंदर लड़कियां नौकरी वालों से शादी करती हैं.

अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं और NCP के नेता हैं. इनकी पार्टी के समर्थक नर्दलीय विधायक ने महिलाओं की शक्ल और सूरत को लेकर विवादित बयान दिया है. नेता जी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में वार-पलटवार शुरू हो गया है. अब उस विधायक की आलोचना हो रही है. 

कौन है ये विधायक
वरुद-मोर्शी से निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वरुद तहसील में एक कार्यक्रम में कहा कि एक खूबसूरत की लड़की मेरे और आपके जैसे लड़के से शादी नहीं करेगी. वह एक ऐसा पति चुनेगी जो नौकरी करता हो. दूसरे नंबर की लड़कियां किराना या दुकान चलाने वाले से और तीसरे दर्जे की महिलाएं किसानों से शादी करती हैं. 

सुंदर महिला नौकरी वाला व्यक्ति चुनती है
विधायक ने कहा कि अगर कोई लड़की सुंदर है, तो वह अपना पति चुनते समय आपके और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी, बल्कि नौकरी करने वाले को चुनेगी. एमएलए यहीं तक नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस तरह के विवाह से पैदा होने वाले बच्चे सुंदर नहीं होते हैं. 

राजनीतिक बयानबाजी शुरू
विधायक देवेंद्र भुयार की इस विवादित टिप्पणी के बाद उद्धव ठाकरे ग्रुप की लीडर सुषमा अंधारे ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि भुयार का यह बयान किसान के बच्चों का मजाक है. साथ ही महिलाओं का अपमान है.  इसके अलावा कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी देवेंद्र भुयार को घेरा. उन्होंने पूछा कि क्या महिलाएं उपभोग का साधन हैं? बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वह भुयार से महिलाओं से माफी मांगने को कहेंगे. 


यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र: आने वाली है महायुति के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, ये बड़े चेहरे हो सकते उम्मीदवार


 

आपको बता दें महाराष्ट्र में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे वक्त में देवेंद्र भुयार का बयान अन्य राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी मुद्दा हो सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

maharashtra news ajit pawar latest maharashtra political