पीएम मोदी ने रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में ओडिशा के एक दंपती द्वारा चालू किए गए 'बकरी बैंक' की चर्चा की है. जिसके बाद बकरी बैंक लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, पीएम ने ओडिशा के एक दंपती द्वारा खोले गए 'बकरी बैंक' की काफी सराहना की है. बकरी बैंक की मदद से यह दंपती बकरी पालन को बढ़ावा दे रहा है और ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Verdict: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज
बकरी पालन को बढ़ावा देने की पहल
पीएम मोदी ने बताया कि जब भी पशुपालन की बात की जाती है तो अक्सर लोग गायों और भैसों की ही बात करते हैं लेकिन बकरी की कोई बात नहीं करता है. उन्होंने बताया कि ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन गांव के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक प्रमुख साधन बनता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस अदभुत प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा और उनके पति बीरेन महापात्रा शामिल हैं, जिन्होंने ओडिशा में बकरी बैंक की शुरुआत की. पेशे से दोंनो बेंगलुरू में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स थे लेकिन बकरी पालन को बढ़ावा देने की इस पहल के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी .
यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की तरह हुआ नफे सिंह का मर्डर, CCTV फुटेज में दिखे हमलावर
बकरी बैंक कुछ ऐसे करता है काम
पीएम ने बताया कि ओडिशा की इस दंपती ने माणिकास्तु एग्रो की स्थापना की और किसानों के साथ मिलकर काम करने लगे. इन लोगों ने यहां एक दिलचस्प‘मणिकस्तु बकरी बैंक’भी खोला है. जानकारी के अनुसार, इनके फार्म में कई बकरियां हैं और उन्होंने बकरी बैंक को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्लान बना रखा है. बकरी बैंक के अनुसार किसानों को 2 साल के लिए 2 बकरियां दी जाती हैं और दो साल में ये करीब 9 से 10 बच्चे देती है. इनमें से छह बच्चों को बैंक द्वारा रखा जाता है और बाकी उसी परिवार को पालन के लिए सौंप दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Pakistan के रेस्टोरेंट में महिला के कपड़े क्यों उतरवाने लगी भीड़, हैरान कर देगा ये वीडियो
परमार्थ परमो धर्म: की राह पर देश
पीएम ने बताया कि अब लगभग 50 गांव के 1000 से ज्यादा लोग इस दंपती के साथ जुड़कर पशुपालन क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह बेहद खुश हैं कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग छोटे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए-नए उपाए खोज रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश परमार्थ परमो धर्म: अर्थात दूसरों की सहायता करना ही परम कर्तव्य की राह पर चल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.