उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर लंगड़े भेड़िये ने आतंक मचा रखा है. अब तक वन विभाग ने 5 भेड़िये पकड़ लिए हैं. एक भेड़िया बाकी है. अब ये लंगड़ा भेड़िया बहराइच में महिलाओं और बच्चों को लगातार अपना शिकार बना रहा है. इलाके में लोग अब भी दहशत में हैं.
अब वन विभाग ने इस लंगड़े भेड़िये को पकड़ने के लिए एक मादा की रिकॉर्डेड आवाज बजाने का फैसला किया है. वन विभाग मानना है कि अपनी बिछड़ी हुई मादा भेड़िया जैसी आवाज सुनकर ये लंगड़ा भेड़िया भी जंगल की तरफ जाएगा और वन विभाग के जाल में फंस जाएगा.
मादा भेड़िया की रिकॉर्डेड आवाज सुनाई जाएगी
बहराइच में भेड़ियों का आतंक इतना है कि इससे अब तक 35 लोग घायल हो चुके हैं. महसी तहसील में घाघरा नदी के कछार में स्थित 50 गांवों के हजारों लोग भेड़ियों के हमलों से दहशत में हैं. बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है. इस भेड़िये को पकड़ने के लिए ड्रोन, इंफ्रारेड कैमरे और थर्मल इमेजिंग कैमरे तक की मदद ली गई है. हालांकि लंगड़ा भेड़िया को पकड़ने की अब तक की सारी कवायदें नाकाम रही हैं. अब वन विभाग किसी मादा भेड़िया की प्री-रिकॉर्डेड आवाज को लाउडस्पीकर के जरिए उस लंगड़े भेड़िये को सुनाएगा. अब इस इश्क वाले फॉर्मूले से लंगड़ा भेड़ियां पकड़ने के लिए उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - 'भेड़िया रात में आया और घर के अंदर से 11 साल की लड़की को घसीट ले गया...', परिवार ने कही ये बात
क्या बोले अधिकारी
न्यूज 18 पर छपी खबर के मुताबिक, बहराइच के जिला वन अधिकारी (DFO) अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी टीम मादा भेड़िये के रोने और चीखने की प्री-रिकॉर्डेड आवाजें बजा रहे हैं. इन लाउडस्पीकर की आवाज सिर्फ इतनी ही रखी गई कि वो असली मादा भेड़िये की आवाज लगे. वन विभाग को उम्मीद है कि मादा भेड़िया की आवाज सुनकर लंगड़ा भेड़िया उनके जाल में फंस पाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.