डीएनए हिंदी: अमेरिका और मिस्र के दौरे से लौटे पीएम मोदी का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने एयरपोर्ट पर बंपर स्वागत किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता और सांसद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस मौके पर सबसे पहले पीएम मोदी ने देश का हाल जाना. बीजेपी नेताओं ने बताया कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब पीएम मोदी नेताओं से मुलाकात कर रहे थे तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से यही पूछा कि देश में सब कैसा चल रहा है? जे पी नड्डा ने उन्हें जो बताया उसे सुनकर पीएम मोदी को भी राहत मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान तैर गई.
पीएम मोदी जब एयरपोर्ट पर उतरे तो जे पी नड्डा के अलावा दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ बीजेपी के तमाम सांसद भी मौजूद रहे. इसमें दिल्ली से बीजेपी के सांसद हंसराज हंस, मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा और डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल थे. इस स्वागत के बाद बीजेपी के सांसदों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका और मिस्र के दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या रहा हासिल
पीएम मोदी ने नेताओं से क्या पूछा?
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया, 'पीएम मोदी ने सबसे पहले नड्डा जी से पूछा कि यहां क्या चल रहा है? नड्डी जी ने बताया कि पार्टी के नेता आपकी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जा रहे हैं और जनता काफी खुश है.' सांसद प्रवेश वर्मा ने भी बताया कि पीएम मोदी ने जन संपर्क कार्यक्रम के बारे में पूछा और हमने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मिस्र दौरे से क्या हुआ हासिल, इस्लामिक देश पर मेहरबान क्यों है भारत?
वहीं, मशहूर गायक और बीजेपी सासंद हंसराज हंस ने कहा, 'हमने बधाई दी और कहा कि साहब जी आप दुनिया के कैनवस पर छा गए. बहुत सारी फीलिंग्स थी लेकिन बहुत संक्षेप मुलाकात थी. बात तो यही थी कि मेरा पिया घर आया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.