डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक सेशन को संबोधित किया है. राहुल गांधी ने इस लेक्चर के दौरान भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए आतंकवादी से मिलने का किस्सा सुनाया है. राहुल गांधी ने सुनाया कि कैसे सुरक्षाबलों ने उन्हें पैदल यात्रा करने से रोका था लेकिन उन्होंने यात्रा नहीं टाली.
राहुल गांधी ने बताया कि जब वह यात्रा कर रहे थे, तभी सुरक्षाबलों ने कहा कि हमला हो सकता है. एक शख्स ने तभी कहा कि उसे राहुल गांधी से बात करनी है. सुरक्षाकर्मियों ने राहुल से मना किया कि उसे न बुलाएं. राहुल गांधी ने उससे बात की.
इसे भी पढ़ें- Ind Vs Aus Live Score: इंदौर में भारत को जीत के लिए चाहिए 9 विकेट, जल्द से जल्द तोड़नी होगी हेड और लाबुशेन की जोड़ी
जब राहुल को देख रहे थे आतंकी
राहुल गांधी ने कहा कि उनसे एक शख्स ने मुलाकात की. उसने कहा कि कुछ लोग आपको देख रहे हैं. राहुल गांधी ने पूछा कहां देख रहे हैं. उसने राहुल को कुछ लोगों को दिखाया. शख्स ने राहुल गांधी को बताया कि वे लोग आतंकी हैं. सामान्य रूप से आतंकवादियों को मुझे मार देना चाहिए. मैं ऐसे माहौल में था. मैं उसे देक रहा था, वे मुझे देख रहे थे.'
यह भी पढ़ें: SA Vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, धोनी और गिलक्रिस्ट जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए यह कमाल
कैंब्रिज में और क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में एमबीए के छात्रों को'21वीं सदी में सुनना सीखना' टॉपिक पर लेक्चर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया भर के लोगों को सुनने का तरीका खोजने की जरूरत है. राहुल गांधी ने इस दौरान कई किस्से शेयर किए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.