आध्यात्मिक इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा के परिवार ने सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए मथुरा की एक अदालत का रुख किया है, जिन्होंने कथित तौर पर 10 साल के बच्चे को उसकी सोशल मीडिया सामग्री के लिए ट्रोल किया था. बार एंड बेंच ने बताया कि यह मामला अभिनव अरोड़ा की मां ने दर्ज कराया और शिकायत में सात यूट्यूबर्स को आरोपी बनाया गया है. अभिनव अरोड़ा की मां ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बच्चे की धार्मिक मान्यताओं का मजाक उड़ाने और बदनाम करने के लिए वीडियो अपलोड किया.
ये हैं वे यूट्यूबर्स
अभिनव अरोड़ा, जिनके फॉलोअर्स उन्हें प्यार से ‘बाल संत बाबा’ कहते हैं, के परिवार ने भी सात 'हिंदू विरोधी' यूट्यूबर्स पर उनकी निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. अभिनव की मां ने सात यूटबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अभिनव की मां ने only desi यूट्यूब चैनल का संचालक अंकित पटेल, श्वेताभ गंगवार यूट्यूब्य चैनल का गैंगस्टा पर्सपेक्टिव्स, @RakeshIndliaofficial, अनुराग जोशी का MR AJ @a_j, अभिजीत वैष्णव का @अभिजीत वैष्णव, नितिन का @OyeVelle2016 और @DevangKanabar का देवांग कनाबार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की शिकायतों से बच्चे को बहुत ज़्यादा भावनात्मक पीड़ा हुई है. वह शारीरिक या ऑनलाइन उत्पीड़न या अपमान के डर के बिना अपने धर्म का पालन करने या अपना दैनिक जीवन जीने में असमर्थ है.' अभिनव की मां का आरोप है कि मेरे बेटे के खिलाफ इस तरह के एजेंडे उसे बदनाम करने की कोशिश है. यही वजह है कि एक तरफा वीडियोज बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बाल संत अभिनव अरोड़ा मिली जान से मारने की धमकी, मां ज्योति अरोड़ा का दावा- लॉरेंस गैंग का आया कॉल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी दी
अभिनव अरोड़ा को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है, ऐसा उनके परिवार ने सोमवार को दावा किया था. एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जिसकी वजह से उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं. अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.' हाल ही में अरोड़ा भारी आलोचना का केंद्र बन गए हैं, जब स्वामी रामभद्राचार्य की तरफ से उन्हें डांटने का एक वीडियो वायरल हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.