वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को अगले भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. दिनेश त्रिपाठी वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की जगह लेंगे. अपने 40 साल लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने के बाद उन्हें नौसेना चीफ का पद दिया गया है. वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया है.
वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी जुलाई 1985 में नौसेना में शामिल हुए थे. वह संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स युद्ध विशेषज्ञ हैं और उन्होंने आईएनएस किर्च और आईएनएस त्रिशूल जैसे नौसेना जहाजों की कमान संभाली है. उन्होंने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS मुंबई के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और प्रिंसिपल वारफेयर ऑफिसर के रूप में भी काम किया है. इसके साथ उन्होंने कई अहम ऑपरेशनल और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है. वह पहले नौसेना अभियानों के महानिदेशक और पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा के एक घर में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद
कहां से हुई है उनकी पढ़ाई
वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रीवा के सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है. नेवल हायर कमांड कोर्स और यूएस नेवल वार कॉलेज के नेवल कमांड कॉलेज से वह ट्रेनिंग ले चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उनका वाइस एडमिरल के पद पर जून 2019 में प्रमोशन हुआ था. इसके बाद उन्हें केरल के एझिमाला में भारतीय नौसेना एकेडमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया था. करींब एक साल तक उन्होंने नौसेना संचालन के डायरेक्टर जनरल पद की जिम्मेदारों निभाई. जिसके बाद वाग फरवरी 2023 तक कार्मिक प्रमुख के रूप में काम किया. 4 जनवरी 2024 को उन्हें नौसेना स्टाफ का वाइस चीफ नियुक्त किया गया था. अब उन्हें नौसेना चीफ का पद दिया गया है. दिनेश त्रिपाठी को अति विशिष्ट सेवा पदक और नौसेना मेडल भी मिल चुका है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.