UP CM receives death threat : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा ये कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम फोन करके कहा गया कि अगर सीएम योगी ने 10 दिनों में अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल की बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे. अब उस शख्स की पहचान कर ली गई जिसने ये धमकी भरा कॉल किया था.
कौन है फातिमा खान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने की आरोपी महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. महिला का नाम फातिमा खान है. फातिमा महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्लहासनगर की निवासी है. उनके पिता फर्नीचर के कारोबारी हैं. फातिमा ने BSC इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पढ़ाई की है. पुलिस के मुताबिक, महिला पढ़ी-लिखी है लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है. सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र ATS, ठाणे पुलिस और मुंबई की वर्ली पुलिस गहन जांच में जुट गई. संयुक्त ऑपरेशन में महिला को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें - CM Yogi को जान से मारने की धमकी, कहा '10 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे हाल'
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
आपको बता दें 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है. इन चुनावों में सीएम योगी प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. वहीं, इसी महीने 12 तारीख को एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. आपको बता दें इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.