कौन है हेनरी जिसकी वजह से महुआ मोइत्रा के एक्स बॉयफ्रेंड ने कर दी शिकायत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 22, 2023, 01:58 PM IST

Mahua Moitra and Jai Anant

Mahua Moitra vs Jai Anant Dehadrai: TMC सांसद महुआ मोइत्रा और उनके पूर्व पार्टनर जय अनंत देहाद्राई के बीच अब एक कुत्ते को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए हैं कि महुआ मोइत्रा संसद में सवाल पूछने के बदले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लेती रही हैं. अब यह भी सामने आया है कि असल में निशिकांत दुबे की इस शिकायत का आधार महुआ मोइत्रा के एक बॉयफ्रेंड और वकील जय अनंत देहाद्राई की शिकायत पर आधारित है. महुआ और जय अनंत के बीच विवाद की वजह 'हेनरी' है. हेनरी फिलहाल महुआ के पास है लेकिन जय अनंत उसकी कस्टडी लेना चाहते हैं.

दरअसल, हेनरी एक पालतू कुत्ता है. इसे महुआ और जय अनंत ने तब पाला था जब दोनों साथ थे. सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई से महुआ अलग हो चुकी हैं लेकिन कुत्ता उनके पास ही है. जय अनंत का आरोप है कि महुआ उनसे कह रही हैं कि अगर वह सीबीआई को दी गई शिकायत वापस ले लें तो वह हेनरी को लौटा देंगी.

यह भी पढ़ें- गोशमहल से टी राजा, गजवेल से राजेंद्र, तेलंगाना के लिए BJP ने खोले पत्ते

दोनों तरफ से दर्ज करवाए गए केस
तीन साल का हेनरी रॉटविलर ब्रीड का कुत्ता है. देहाद्राई इसकी कस्टडी चाहते हैं. महुआ और देहाद्राई एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों की तरफ से हेनरी को लेकर केस भी दर्ज करवाया गया है. अनंत का कहना है कि उन्होंने हेनरी को 75 हजार रुपये में खरीदा था. साथ रहने के की वजह से वह हेनरी को बहुत प्यार करने लगे थे और उनका रिश्ता पिता-पुत्र का हो गया था.

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के लिए संकटमोचक बना भारत, मदद लेकर रवाना हुआ वायुसेना का C-17

जय अनंत ने दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाए हैं कि उनकी जान को खतरा है. उनका आरोप है कि पहले हेनरी उनके ही पास था लेकिन 10 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा ने इसका अपहरण कर लिया. अब महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.