Hilal Akbar Lone : श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, लेकिन पहले ही दिन विवाद खड़ा हो गया. बीते बुधवार केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली थी. दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब राष्ट्रगान बजा तो सोनवारी हाजिन से निर्वाचित नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हिलाल अकबर लोन अपने स्थान पर बैठे रहे. राष्ट्रगान की मर्यादा के खिलाफ व्यवहार करने के लिए विधायक लोन के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. आरोपों की जांच के लिए कार्यक्रम की सीसीटीवा फुटेज खंगाली जा रही है. वहीं, आरोपी विधायक ने बताया कि वे स्वास्थ्य कारणों के चलते राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हो पाए.
पिता पर भी लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाने के आरोप
हिलाल अकबर लोन जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पूर्व सांसद अकबर लोन के बेटे हैं. आपको बता दें हिलाल अकबर लोन के पिता मोहम्मद अकबर लोन पर ये आरोप लगे थे कि जब वे विधायक थे तो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था. हिलाल पेशे से वकील हैं. उन्होंने कश्मीर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है.
राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने का आरोप
अधिकारियों ने बताया कि जब उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था तब कुछ लोग खड़े नहीं हुए थे. उनमें से हिलाल अकबर भी एक थे. हालांकि, हिलाल पर लगे आरोपों के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इसी बीच हिलाल लोन ने कहा कि जब राष्ट्रगान बजा तो मैं खड़ा हुआ लेकिन फिर बैठ गया. मुझे मेडिकल प्रॉब्लम है. जब लंच के लिए बाहर निकला तब भी कुर्सी नहीं बैठा. जमीन पर ही बैठा रहा. यही वजह है कि मैं खड़ा नहीं हुआ. मेरा इरादा संविधान की बेइज्जती नहीं था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नियम भी है कि अगर कोई राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं हो सकता तो यह अपराध नहीं है. बाकि अगर इस मामले में जांत होती है मैं पूरी तरह सहयोग करूंगा.
यह भी पढ़ें - उमर अब्दुल्ला दूसरी बार बने जम्मू-कश्मीर के सीएम, कांग्रेस नहीं बनी सरकार का हिस्सा
जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की बनी सरकार
आपको बता दें बीते बुधवार उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम के तौर पर शपथ ली. उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बनें हैं. उन्हंने 5 मंत्रियों के साथ शपथ ली. 5 मंत्रियों में संभाग से तीन और कश्मीर से 2 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा सुरिंदर चौधरी को जम्मू-कश्मीर का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन को बहुमत मिला था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.