लॉरेंस बिश्नोई के बाद कौन है उसका नंबर 2? जो कनाडा से चलाता है अपना गैंग

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 15, 2024, 09:05 AM IST

laurence bishnoi and goldie brar

ये गैंग केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऑपरेट करता है. इस गैंग की बात करें तो लॉरेंस बिश्नोई इसके सरगना हैं, वहीं दूसरे नंबर पर गोल्डी बरार है. गोल्डी कनाडा में रहता है, और वहीं से इस गैंग को चलाता है.

मुंबई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सुर्खियों में है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस गैंग का नाम सुर्खियों में आया था. इस गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. लॉरेंस इस समय अहमदाबाद में मौजूद साबरमती जेल में बंद है. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जेल में बंद रहते ही लॉरेंस ने अपने गैंग के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी है. एक वक्त जहां इसल गैंग में 30 से 40 गुर्गे हुआ करते थे, वहीं इस समय इनकी संख्या हजार के आस-पास पहुंच गई है. ये गैंग केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऑपरेट करता है. इस गैंग की बात करें तो लॉरेंस बिश्नोई इसके सरगना हैं, वहीं दूसरे नंबर पर गोल्डी बरार है. गोल्डी कनाडा में रहता है, और वहीं से इस गैंग को चलाता है.


ये भी पढ़ें-UP News: पिता नहीं बन पाने पर किया नवजात को अगवा, पुलिस ने दबोचा


कौन हैं गोल्डी बरार
गोल्डी बरार का रोल इस गैंग में बेहद खास है. वो बड़ी घटनाओं को वहीं से अंजाम देता है. साथ ही वो सोशम मीडिया के माध्यम से इसकी जिम्मेदारियां उठाता है. साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर वसूली और फिरौती जैसी घटनाओं को संभालता है. साथ ही वो अपने गैंग में बड़ी संख्या में लोगों की हायरिंग भी करता है. माना जाता है भारत में इस गैंग के द्वारा हुए बड़े अपराधिक गतिविधियों में लॉरेंस के साथ ही गोल्डी का भी दिमाग रहता है. गोल्डी मूल रूप से पंजाब का रहनेवाला है. वो अपने गैंग को चलाने के लिए आधुनिक गैजेट्स का भी भरपूर प्रयोग करता है.

लॉरेंस और गोल्डी की जोड़ी चलाती है गैंग
भारत की बात करें तो बिश्नोई गैंग के पास 700 से ज्यादा शूटर्स मौजूद हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के गोल्डी बरार मैनेज करता है. इस गैंग में इन दोनों की जोड़ी मिलकर सारी घटनाओं को अंजाम देती है. जानकारों का कहना है कि दोनों ही मिलकर प्लान बनाते हैं, और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.