कौन हैं karolina goswami? जिन्हें ध्रुव राठी के प्रशंसकों ने दी धमकियां, अब सुरक्षा घेरे में आई नजर, जानिए पूरा मामला

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 19, 2024, 08:47 AM IST

who is karolina goswami

यूट्यूबर ध्रुव राठी के प्रशंसकों नकैरोलिना गोस्वामी को कथित तौर पर हमला किया और उन्हें धमकाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैरोलिना गोस्वामी कौन है? और आखिर मामला क्या है.

कैरोलिना गोस्वामी नाम कि यूट्यूबर इन दिनों लगातर चर्चा में बनी हुई हैं. karolina goswami 'इंडिया इन डिटेल्स' नाम से यूट्यूब चैलन चलाती है. हाल ही में दावा किया था कि यूट्यूबर ध्रुव राठी के प्रशंसकों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया और उन्हें धमकाया. इनता ही नहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें वह सुरक्षा गार्डों के बीच चलते हुए देखा जा सकता है. 
 
220 से ज़्यादा धमकियां
दरअसल मई में karolina goswami को यूट्यूबर ध्रुव राठी के फैंस की तरफ से कथित तौर पर 220 से ज़्यादा धमकियां मिली थीं. अब ये धमकियां तब मिली जब कैरोलिना गोस्वामी ने अपने यूट्यूब चैनल 'इंडिया इन डिटेल्स' पर ध्रुव राठी के YouTube वीडियो का विश्लेषण किया और दावा किया कि वे उनके "भारत विरोधी प्रचार" को उजागर कर रही हैं.

जर्मनी में हुआ था हमला
गोस्वामी और उनके पति का दावा है कि पिछले साल जर्मनी में राठी के प्रशंसकों ने उन पर हमला भी किया था. इन प्रशंसकों ने 2023 में हुए हमले के दौरान उनकी कार में तोड़फोड़ की और उनके डिवाइस छीन लिए गए थे. बता दें कि कैरोलिना और उनके पति ने पहले भी ध्रुव राठी पर कई वीडियो बनाए हैं, जिसमें उन पर झूठ बोलने और 'फर्जी बुद्धिजीवी' होने का आरोप लगाया गया है.


यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी


कौन है कैरोलिना गोस्वामी?
अब बात करें कि कैरोलिना गोस्वामी कौन है तो बता दें कि गोस्वामी पोलिश नागरिक हैं और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड धारक हैं. कैरोलिना अपने पति अनुराग और बच्चों के साथ भारत में रहती है. उनका 'इंडिया इन डिटेल्स' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है. इस चैनल पर 1.1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल को कैरोलिना और उनके पति दोनों मिलकर चलाते हैं.  

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.