कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी, जो पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगी चुनाव

कविता मिश्रा | Updated:Apr 10, 2024, 07:19 AM IST

 Kinnar Himangi 

Lok Sabha election 2024: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लगेंगी. अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है.

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनैतिक दलों ने चुनावी मैदान में मुकाबले के लिए कमर कस ली है. पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेजी से शुरु कर दिया है. इसी लोकसभा चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी. अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है. 27 मार्च को महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी. जिसमें महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम भी शामिल था. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी कौन हैं, जो वाराणसी चुनावी रण में पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए उतर रही हैं. 

सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है. अंतिम चरण में चुनाव होने के बाद भी अभी से इस सीट को लेकर सरगर्मी तेज है. एक तरफ कई बार चुनाव लड़ चुके पीएम मोदी हैं, जो वहीं उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में हामंडलेश्वर हिमांगी सखी को उतारा गया है, जो पहले बार चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वाराणसी में पीएम मोदी की लोकप्रियता के बीच वह चुनावी नतीजों में क्या परिवर्तन ला सकती हैं. 


ये भी पढ़ें: Accident News: Chhattisgarh के दुर्ग में बस खाई में पलटी, 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


कौन हैं महामंडलेश्वर हिमांगी सखी 

हिमांगी सखी किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हैं. वह 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें किन्नर समाज के लिए कई बार लड़ते देखा गया है. हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं. प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई. 


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 2024 Lok Sabha Elections 2024 BJP in Lok Sabha Elections 2024 Kinnar Himangi Varanasi News up news hindi