कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत, रियाद वर्ल्ड डिफेंस शो में क्यों हो रही है इनकी चर्चा

अभिषेक शुक्ल | Updated:Mar 01, 2024, 09:50 PM IST

Squadron leader Bhawana Kanth.

शूरवीरता में भारत की बेटियां अब वैश्विक मंचों पर देश का परचम लहरा रही हैं. रियाद में वर्ल्ड डिफेंस शो में भारत की तीन बेटियों के नाम की खूब चर्चा है.

डीएनए हिंदी: सऊदी अरब के रियाद में भारतीय बेटियों ने अपने पराक्रम का परचम लहराया है. वायुसेना की स्कवाड्रन लीडर भावना कांत के नाम की रियाद वर्ल्ड डिफेंस शो में खूब चर्चा हो रही है. भारत से तीन महिला अधिकारियों का प्रतिनिधिन मंडल वर्ल्ड डिफेंस शो, रियाद #WDS2024 पहुंचा है. 

रियाद वर्ल्ड डिफेंस शो में कर्नल पोनुंग डोमिंग, लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश और स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत ने भारत का की आवाज बुलंद की है. तीनों ने 'इंटरनेशनल विमेन इन डिफेंस-इन्वेस्टिंग इन एन इन्कलुसिव फ्युचर' प्रोग्राम में हिस्सा लिया. 

इसे भी पढ़ें- Pakistan Election 2024 LIVE: पाकिस्तान में आज मतदान, इमरान या नवाज, किस पर जनता मेहरबान?

इनमें एक महिला सैन्य अधिकारी देश की चर्चित हस्ती रही हैं. आइए जानते हैं भारत की वीर बेटी स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत के बारे में.

कौन हैं भावना कांत?
रियाद वर्ल्ड डिफेंस शो में भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा रहीं स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत फाइटर जेट सुखोई-30 उड़ाती हैं. साल 2016 में फाइटर पायलट के तौर पर सेना में शामिल होने वाली वे पहली तीन महिलाओं में से एक हैं. 7 फरवरी को इंटरनेशनल विमेन इन डिफेंस-इन्वेस्टिंग इन एन इन्कलुसिव फ्युचर प्रोग्राम में उन्होंने भारत की आवाज बुलंद की.

क्यों चर्चा में हैं भावना कांत?
स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत ने सऊदी रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र बलों, शिक्षा और प्रशिक्षण प्राधिकरण के प्रमुख मेजर जनरल अदेल अल-बलावी और यूके रॉयल एयरफोर्स के एयर मार्शल एमई सैम्पसन के सामने भारत का प्रतिनिधित्व किया. वे कमाल की पायलट हैं.


कैसे भारतीय वायुसेना में मिली थी एंट्री?
भावना कांत नवंबर 2017 में फाइटर क्वाड्रन में शामिल हुईं थीं. मार्च 2018 में उन्होंने मिग-21 बाइसन पर पहली बार अकेले उड़ान भरा. वे राजस्थान के एयरबेस पर तैनात रह चुकी हैं. वे मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान भी उड़ाते हैं.

भावना कांत के नाम है ये शानदार रिकॉर्ड
भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं. अवनि चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ, उन्हें 2016 में पहली महिला लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. 2015 में भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल करने के के बाद देश के पास कई महिला लड़ाकू शामिल हैं. स्टेज 1 की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भावना कांत ने फाइटर स्ट्रीम चुनी. देश को उनकी वीरता पर नाज है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

DNA Her Riyadh World Defense show Bhawana Kanth Squadron leader Indin Air Force