कौन हैं बीजेपी विधायक Rahul Narvekar, 164 वोटों से जीतकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 03, 2022, 09:19 PM IST

Rahul Narvekar

महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर एक चर्चित चेहरा रहे हैं. वह पेशे से वकील हैं. उनके महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर बनने पर सदन का माहौल देखने वाला था. इश पल को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐतिहासिक बताया

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन चुके हैं.आज महाराष्ट्र विधानसभा का पहला सत्र भी आज से शुरू हो गया है. विधानसभा के इस दो दिवसीय सत्र के पहले दिन विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई. इस वोटिंग में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को जीत हासिल हुए. इस जीत के साथ ही एकनाथ शिंदे को भी एक और बड़ी जीत मिल गई. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है.  अब जानते हैं कौन हैं राहुल नार्वेकर-

कौन हैं राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर एक चर्चित चेहरा रहे हैं. उनकी उम्र 45 साल है. वह पेशे से वकील हैं. सन् 2019 में राहुल पहली बार विधायक बने थे. फिलहाल वह मुंबई की कोलाबा विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं. राहुल के पिता कोलाबा क्षेत्र में म्यूनिसिपल काउंसलर थे.राहुल शिवसेना और कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं. जानते हैं उनसे जुड़ी 5 खास बातें-

यह भी पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan बोले- गुंडों से खाली कराई है 21 हजार एकड़ जमीन, अब गरीबों में बांटूंगा

नार्वेकर से जुड़ी 5 खास बातें


यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए वोटिंग शुरू, एकनाथ शिंदे और फडणवीस सदन में मौजूद 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Maharashtra Eknath Shinde rahul narvekar