डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन चुके हैं.आज महाराष्ट्र विधानसभा का पहला सत्र भी आज से शुरू हो गया है. विधानसभा के इस दो दिवसीय सत्र के पहले दिन विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई. इस वोटिंग में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को जीत हासिल हुए. इस जीत के साथ ही एकनाथ शिंदे को भी एक और बड़ी जीत मिल गई. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. अब जानते हैं कौन हैं राहुल नार्वेकर-
कौन हैं राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर एक चर्चित चेहरा रहे हैं. उनकी उम्र 45 साल है. वह पेशे से वकील हैं. सन् 2019 में राहुल पहली बार विधायक बने थे. फिलहाल वह मुंबई की कोलाबा विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं. राहुल के पिता कोलाबा क्षेत्र में म्यूनिसिपल काउंसलर थे.राहुल शिवसेना और कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं. जानते हैं उनसे जुड़ी 5 खास बातें-
यह भी पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan बोले- गुंडों से खाली कराई है 21 हजार एकड़ जमीन, अब गरीबों में बांटूंगा
नार्वेकर से जुड़ी 5 खास बातें
- नार्वेकर का पालन-पोषण दक्षिण मुंबई के कोलाबा में ही हुआ.उनके भाई मकरंद कोलाबा में ही एक कॉरपोरेटर हैं.
- नार्वेकर NCP के वरिष्ठ नेता रामरजे नायक के दामाद हैं.
- राजनीति के शुरुआती दौर में नार्वेकर शिवसेना की यूथ विंग के प्रवक्ता भी थे.
- सन् 2014 में उन्होंने शिवसेना छोड़कर NCP ज्वॉइन कर ली थी.
- सन् 2019 में वह बीजेपी से जुड़े.विधानसभा चुनाव में कोलाबा से खड़े हुए और उन्होंने कांग्रेस के अशोक जगताप को हराकर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए वोटिंग शुरू, एकनाथ शिंदे और फडणवीस सदन में मौजूद
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.